फ्रीज हो गए 4 बैंक शाखाओं के 10 हजार खाते, जानिए क्यों

केवाईसी अधूरा होने से पंजाब नेशनल बैंक की चार शाखाओं के करीब 10 हजार खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। अब खातों से जमा निकासी नहीं हो पाने के कारण खाताधारक परेशान हैं। ऐसे लोगों की भीड़ बैंक शाखाओं पर उमड़ रही है। सुबह से लेकर शाम तक पीएनबी की शाखाओं पर कार्यरत कर्मी प्रभावित ग्राहकों के खातों पर केवाईसी अपलोड करने में जुटे हैं।
भटनी नगर, नोनापार, नूनखार और बनकटा तिवारी में पंजाब नेशनल बैंक की शाखाएं हैं। यहां से क्षेत्रीय लोग बैंकिंग सेवा का लाभ लेते हैं। पिछले दिनों खाताधारकों को केवाइसी का सभी खाता धारकों को निर्देश था। इस तहत उन्हे आधार कार्ड समेत अन्य डाटा अपडेट कराने थे। इसके बावजूद करीब 10 हजार ऐसे खाते हैं जिनका विवरण अधूरा है। अब ऐसे खातों को क्षेत्रीय कार्यालय ने फ्रीज कर दिया है। जिसकी जानकारी लोगों को बैंक पहुंचने पर हो रही है। निकासी के लिए पहुंचने वाले लोगों को केवाईसी अधूरा होने से नगदी नहीं मिल पा रही है। परेशान लोग बैंक के आस-पास दुकानों पर भी आधार सहित अन्य दस्तावेज की फोटो कापी कराने के लिए जुट रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार नोनापार की शाखा में करीब 2700 खातों पर रोक लगा दी गयी है। नूनखार में भी करीब दो हजार खातों पर रोक लगाया गया है। इसके अलावा बनकटा तिवारी  व भटनी के भी सैकड़ों खाते केवाईसी नहीं होने से फ्रीज कर दिए गए हैं। जिससे ग्राहकों की बैंकिंग सेवा प्रभावित हो गयी है। शुक्रवार को इन बैंक शाखाओं पर खाता धारकों की भीड़ केवाईसी जमा कराने के लिए परेशान रही।
'' जिन खातों पर केवाईसी नहीं भरे गए हैं ऐसे खातों को क्षेत्रीय कार्यालय से फ्रीज कर दिया है। शाखा पहुंचने वाले ग्राहकों का आधार कार्ड आदि प्रपत्र जमा कराकर केवाईसी पूरी करायी जा रही है।''