बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान लोगों के बीच खुशियां बांटते रहते हैं। 'दबंग खान' ने इंडिया टीवी के फेमस शो 'आप की अदालत' में शिरकत की थी, जहां उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था। अपनी शादी से लेकर बॉलीवुड से जुड़ी तमाम यादों तक, सलमान ने अपने फैंस से बहुत कुछ शेयर किया। इस दौरान उन्होंने इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के साथ भी मस्ती की।
'आप की अदालत' में जैसी ही रजत शर्मा उनसे सवाल पूछने वाले थे, वैसे ही सलमान खान ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और पूछा कि आप अभी भी उतने ही फिट हैं या नहीं! फिर सलमान और रजत शर्मा ने साथ में पुश-अप लगाए और ये साबित कर दिया कि वे फिटनेस के मामले में आज भी आगे हैं।