प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मिली अव्यवस्था

बस्ती (कुरेशी की पुकार ,)26 सितम्बर 2019, हलुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मिली अव्यवस्था, गन्दगी के कारण यहाॅ के प्रभारी चिकित्साधिकारी को नोटिस देकर विभागीय कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सीएमओं को निर्देश दिया है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होने कहा कि प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी को विभाग द्वारा पर्याप्त पैसा भेजा जा रहा है। इससे इनको चमकाया जा सकता है परन्तु जाॅच में अव्यवस्था एवं गन्दगी मिलती है। 
उन्होने कहा कि हलुआपुर में न केवल परिसर में गन्दगी मिली और झाड़िया पायी गयी बल्कि प्रसव कक्ष, लैब, ओ0टी0 में भी काफी गन्दगी थी। इससे स्पष्ट है कि यहाॅ प्रभारी चिकित्साधिकारी धन होने के बावजूद इसके रख-रखाव पर पर्याप्त ध्यान नही दे रहे है। 
जिलाधिकारी ने कहा कि सीएमओं टीम गठित कराकर सभी सीएचसी/पीएचसी की जाॅच कराये। परिसर में झाड़-झंखाड़ साफ कराये। अस्पताल के भीतर पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित कराये। 
उन्होने मातृत्व के दौरान हुयी 49 महिलाओं की मृत्यु पर की गयी सोशल आडिट पर भी अप्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होने निर्देश दिया कि सीएमओ टीम गठित कराकर प्रत्येक मृत्यु की जाॅॅच कराये। टीम में एक मजिस्टेªट या प्रशासनिक अधिकारी भी होगा। टीम एक सप्ताह में मृत्यु के कारणों की जाॅच करेंगी तथा जिम्मेदारी भी तय करेंगी। 
उन्होने कहा कि निष्क्रिय आशाओं को हटाने का शासनादेश सीएमओं को मिल गया है। इसके अनुसार जिला स्वास्थ्य समिति उन्हें हटा सकती है। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी तीन दिन में निष्क्रिय आशाओं को नोटिस जारी करें। 
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्कूल में गयी जाॅच टीम को 255050 पंजीकृत छात्र-छात्राओं के सापेक्ष मात्र 45045 बच्चें ही मिलें। इसी प्रकार आगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत 245762 में से मात्र 17249 (07 प्रतिशत) बच्चे ही मिलें। 14 सेण्टर बन्द भी मिले �